Breaking News: Reliance Industry हर दिन 1000 टन Oxygen Corona प्रभावित राज्यों को फ्री में पहुंचाएगा, हर दिन 1 लाख लोगों की बचेगी जान।

नमस्कार दोस्तो, हम सभी जानते हैं कि Reliance दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है। ये पहले भी कई बार देखा गया है कि जब-जब देश पर कोई आपदा या संकट आता है तो Reliance Industries कई मौकों पर जनता की सहायता के लिए आगे आती है। एक बार फिर देश में Corona Virus या Covid-19 एक विकराल रूप ले चुका है, हालात ये हैं कि हर दिन 2 लाख से ज़्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं और हज़ारों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। इस बीच सबसे ज़्यादा जिस चीज़ की कमी आ रही है वो है Oxygen, ऐसे में सबसे पहले Mukesh Ambani सामने आए और एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसले लिए। तो आइए इस सुकून देने वाली पूरी खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

देश और दुनियां के सबसे बड़े कारोबारी व अरबपतियों में से एक Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited RIL) ने अपने जामनगर तेल रिफाइनरी (Jamnagar Oil Refinery) में एक प्लांट प्रतिदिन 700 टन से अधिक मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन (Medical Grade Oxygen) का उत्पादन करने के लिए तैयार किया है, जो COVID-19 से बुरी तरह प्रभावित राज्यों को मुफ्त में Oxygen पहुंचा रहा है। 


शुरुआत में Reliance ने गुजरात के जामनगर स्थित रिफाइनरी (Reliance Refinery Jamnagar) में 100 टन मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए डिज़ाइन किया था, जिसे अब तत्कालीन प्रभाव से प्रतिदिन 700 टन से अधिक oxygen बनाने के काबिल बना दिया गया है। जल्दी ही इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 1,000 टन करने की भी planning चल रही है।


गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों को की जा रही supply से प्रतिदिन गंभीर रूप से बीमार 100000 से अधिक रोगियों को राहत मिलेगी।


मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन जामनगर रिफाइनरियों का मुख्य product नहीं था। लेकिन कोरोनो वायरस (Corona Virus) के मामलों में तेजी से वृद्धि के कारण ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के साथ, रिलायंस ने नए उपकरण स्थापित किए हैं। मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन और इसकी मांग को पूरा करने के लिए Reliance Industries ने ये एक सराहनीय कदम उठाया है। मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए औद्योगिक ऑक्सीजन के उत्पादन में काफी हद तक कमी लाई जा रही है। Reliance ख़ुद अपने विशेष टैंकरों में ऑक्सीजन सप्लाई कर रही है, बिना सरकार का एक भी पैसा ख़र्च कराए। क्योंकि कम्पनी का मकसद सिर्फ और सिर्फ जनता और देश का भला करना है।


खुशी की बात ये है कि इसके बाद अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation, IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Patrolium Corp Ltd BPCL) ने भी COVID-19 से प्रभावित राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता मुहैय्या कराने के लिए अपनी रिफाइनरियों में medical oxygen produce करना शुरू कर दिया है।

IOC ने भी सोमवार को कहा कि उसने "दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न अस्पतालों में बिना किसी खर्च के 150 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी है।"


जामनगर (Jamnagar, Gujarat) में RIL की दुनिया की सबसे बढ़ी रिफाइनरी (World's Biggest Refinery) है। मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन की एक प्रशंसनीय पहल है जो चल रही महामारी में राहत प्रदान कर रही है।


रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने बॉम्बे नगर निगम (BMC) के सहयोग से मुंबई में देश का पहला COVID अस्पताल स्थापित (India's First Covid Hospital) किया। 100 बिस्तरों वाला अस्पताल सिर्फ दो सप्ताह में स्थापित किया गया था, जिसे बाद में जल्द ही 250 बिस्तरों तक बढ़ा दिया गया।


इतना ही नहीं, Reliance भारत के स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए प्रति दिन 1,00,000 PPE KIT और Face Mask का उत्पादन भी कर रहा है। पिछले साल देशव्यापी तालाबंदी (Lockdown) के दौरान भी आपातकालीन सेवाओं को निरंतर रूप से चालू रखने के लिए, रिलायंस ने 18 राज्यों के 249 जिलों में 14,000 से अधिक एम्बुलेंस (Ambulance) का समर्थन करते हुए 5.5 लाख लीटर मुफ्त ईंधन  (Patrol/Diesel) प्रदान किया था। 


दोस्तो Reliance Industries पिछले कई दशकों से कई प्रकार के मानव कल्याण के कार्य कर रही है जो लगातार जारी हैं। गुजरात में कई जगह Reliance ने कई Dispensaries संचालित कर रखी हैं जिनमे गरीब लोगों को फ्री या बहुत ही कम कीमत पर दवाईयां मुहैय्या करवाई जाती हैं। फिर भी हमारे देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो आये दिन इस कंपनी को नाजने क्या क्या कहते रहते हैं, हाल ही में किसान आंदोलन में अपने सुना होगा। और तो और पिछले दिनों Mukesh Ambani के घर के बाहर बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी मिले थे जिससे पूरे देश मे हड़कंप मच गया था। आप खुद सोचिए देश का दुश्मन कौन!.. वो जो निस्वार्थ भाव से देश और जनता की सेवा करना चाहते हैं या फिर वो जो ऐसे अच्छे लोगों को ही नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।


No comments

Powered by Blogger.